जब तक अतीक, उसके भाई और बेटे को खत्म नहीं किया जाएगा तब तक यह आतंक चलता रहेगा : उमेश पाल की पत्नी जया देवी

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

प्रयागराज। प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के एक कोर्ट ने 2006 के वकील उमेश पाल अपहरण केस में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई समेत 10 लोगों को दोषी करार दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से लाकर संबंधित कोर्ट के सामने पेश किया गया। गौरतलब है, पाल की फरवरी में हत्या कर दी गई थी।

उमेश पाल अपहरण मामला में प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया से नेता बने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई। उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने इस मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया था। अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को बरी कर दिया गया। 

उमेश पाल की पत्नी जया देवी ने कहा, जब तक अतीक, उसके भाई, बेटे को खत्म नहीं किया जाएगा तब तक यह आतंक चलता रहेगा। मैं न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करती हूं। मैं मुख्यमंत्री जी से चाहूंगी की अतीक अहमद को खत्म किया जाए जिससे उसके आतंक पर भी अंकुश लगे।  

उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा, मेरा बेटा शेर की तरह लड़ाई लड़ता चला आया। जब उसे (अतीक अहमद) लगा कि वह नहीं बच पाएगा तब उसने 17-18 साल बाद मेरे बेटे की हत्या कराई। कोर्ट मेरे बेटे की हत्या पर उसे (अतीक अहमद) फांसी की सज़ा सुनाए। वह नोट के बल पर आगे कुछ भी कर सकता है।

अतीक अहमद पर आए कोर्ट के फैसले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, हमारी सरकार अपराध और अपराधियों का सफाया कर रही है। अदालत में पैरवी की जा रही है। एक-एक अपराधी को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। पूरे प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बना है। हम हर अपराधी को जेल भेजेंगे।

प्रशांत कुमार (ADG कानून-व्यवस्था, यूपी) ने कहा,  आज प्रदेश के मुख्य माफिया अतीक अहमद को पहली बार किसी मामले में सजा सुनाई है। उमेश पाल के अपहरण मामले में आज माननीय न्यायालय ने 3 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आजीवन कारावास के साथ 1-1 लाख रुपए का जुर्माना तीनों अभियुक्तों पर लगाया गया है। अभियुक्तों में अतीक अहमद, खान शौकत हनीफ और दिनेश पासी शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें : उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद समेत तीनों दोषियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

संबंधित समाचार