नैनीताल: उद्यान विभाग रानीखेत में कथित घोटाले के खिलाफ याचिका पर सुनवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

नैनीताल, अमृत विचार। उद्यान विभाग, रानीखेत में कथित करोड़ों रुपये के घोटाले के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने सुनवाई की। इस दौरान निदेशक उद्यान विभाग हरमिंदर बवेजा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए। अदालत ने निदेशक को आगामी 8 मई को दोबारा पेश होने के आदेश दिए हैं।

मामले के अनुसार, अल्मोड़ा निवासी दीपक करगेती ने जनहित याचिका दायर कर आरोप लगाते कहा कि निदेशक के द्वारा कई किसान योजनाओं में लापरवाही की गई है, जिसका लाभ किसानों को नहीं मिल पाया है। सरकार ने एक योजना के तहत किसानों को  फल व पौधे वितरित करने की योजना चलाई थी, जिसका ठेका विभाग ने अनिका ट्रेडर्स को नियम विरुद्ध तरीके से दिया गया।

ट्रेडर्स द्वारा ठेका मिलने के कुछ ही दिन बाद विभाग में कई अनियमितताएं कर करोड़ो रुपये अपने खाते में जमा करवा दिए गए, जिसकी पुष्टि जिला अधिकारी उत्तरकाशी ने अपने पत्र में भी की है। याचिकाकर्ता ने जनहित याचिका में इस मामले की जांच करने की मांग की है।

 

संबंधित समाचार