आंदोलनकर्मियों की संख्या कम होने के कारण पेरिस के सफाई कर्मचारी समाप्त करेंगे हड़ताल : ट्रेड यूनियन 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

पेरिस। पेरिस सफाई कर्मचारियों की ट्रेड यूनियन सीजीटी-एफटीडीएनईईए 06 मार्च से शुरू हुई अपनी हड़ताल समाप्त कर देगी। यह जानकारी ट्रेड यूनियन ने एक बयान में दी है। बयान में कहा गया है कि हम बुधवार, 29 मार्च, 2023 से अपने आंदोलन को स्थगित करने की जिम्मेदारी लेते हैं। बयान में कहा गया है कि इस निर्णय का कारण आंदोलनकर्मियों की कम संख्या होना थी। ट्रेड यूनियन ने कहा कि वह एक बार फिर अपने हितों की रक्षा के लिए अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता के लिए जिम्मेदार शहर के अधिकारियों से बात करेगी। 

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण पहले ही शहर की सड़कों पर बड़ी मात्रा में कचरा जमा हो गया है। सीजीटी-एफटीडीएनईईए की हड़ताल पेंशन सुधार के खिलाफ फ्रांस में एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का एक हिस्सा है। पेंशन सुधार योजना के तहत सेवानिवृत्ति की आयु 62 से 64 वर्ष तक बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें : सिर्फ 40 फीसदी अमेरिकी ही बाइडेन के काम से खुश हैंः सर्वे 

संबंधित समाचार