चित्रकूट: ... जब बेटे के शव को हाथों में लेकर पीए पोस्ट मॉर्टम हाउस पहुंचा पिता, कहा- एंबुलेंस कर्मी ने ले जाने से किया मना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चित्रकूट। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दुहाई तो बहुत दी जाती है पर अक्सर ऐसे मामले सामने आ जाते हैं कि इन दावों पर अपने आप सवालिया निशान लग जाते हैं। चित्रकूट दर्शन को आया एक पिता अपने मृत बच्चे के शव को हाथों में लेकर हांफते हुए पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचा तो एक बार फिर आम आदमी की विवशता कराह उठी और बेहतरी के दावे थोथे साबित हो गए।

उन्नाव जिले के निवासी अमृत लाल ने बताया कि वह परिवार व अन्य लोगों के साथ तीर्थयात्रियों की निजी बस से विंध्याचल दर्शन को गया था। वहां से लौटकर सभी चित्रकूट कामतानाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में हाईवे पर रैपुरा थानांतर्गत बांधी गांव के पास यात्रियों को शौचक्रिया के लिए बस रोकी गई। 

अमृत ने बताया कि शुभम (7) की दादी पास के तालाब से पानी लेने चली गई कि इसी दौरान तेजी से निकली एक बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े शुभम को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि इसके बाद 112 नंबर को फोन किया गया। इस पर 108 नंबर एंबुलेंस वहां पहुंची। 

अमृतलाल के अनुसार, एंबुलेंस रामनगर सीएचसी से शव को जिला अस्पताल तक लाई और वहां शव उतारकर आगे ले जाने से मना कर दिया। इस पर वे लोग शव को निजी बस में रखकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। निजी बस से पुरानी कोतवाली के पास चौराहे पर शव को उतारकर अमृतलाल लगभग सौ कदम की दूरी तक हाथों में लेकर हांफते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा तो लोग हतप्रभ रह गए। जिला अस्पताल और एंबुलेंस सुविधाओं के दावे एक बार फिर थोथे साबित हो गए।

सड़क पार करते समय हुआ हादसा
थाना प्रभारी रैपुरा शैलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि बांधी गांव के पास ये तीर्थयात्री शौच के लिए उतरे थे। बताया कि बच्चे की दादी ने उसे सड़क के उस पार तालाब के पास बुलाया तो बच्चा बस के आगे से होकर जाने लगा। इस दौरान मऊ से कर्वी की ओर जा रही एक चारपहिया गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने एंबुलेंस से घायल बच्चे को रामनगर पीएचसी भेजा था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सीएमएस बोले- हमें किसी ने नहीं बताया
इस संबंध में सीएमएस डॉ. सुधीर शर्मा ने बताया कि इमरजेंसी के अंदर कोई नहीं आया। हमने कैमरे में भी दिखवा लिया। उन्होंने कहा कि परिजनों को उनको जानकारी देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में शव वाहन मिलता है। ऐसे में पुलिसकर्मी की गलती है, जिसने जल्दी की वजह से शव वाहन के बारे में नहीं बताया।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: मवेशियों को चारा दे रहे बुजुर्ग पर तेंदुए ने किया हमला, वन कर्मियों ने पीएचसी में कराया भर्ती, रेफर

संबंधित समाचार