पंजाब : पिता ने दो बेटियों को आग के हवाले किया, गंभीर रूप से झुलसीं 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

होशियारपुर (पंजाब)। पंजाब के होशियारपुर जिले के बेरिंग गांव में एक व्यक्ति ने अपनी दो नाबालिग बेटियों पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें कथित रूप से आग के हवाले कर दिया। घटना में दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आरोपी विद्या राम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

तलवारा पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) रणवीर सिंह ने कहा कि विद्या राम की पत्नी पूनम शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि उसके पति ने उस पर जलती लकड़ी से हमला किया था जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई थी।

हालांकि किसी तरह वह आग बुझाने में सफल रही। बाद में विद्या राम ने अपनी 16 और 10 साल की बेटियों पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। लड़कियां बाहर आईं, जिनकी चीख सुनकर उनके पड़ोसी तथा राहगीर उन्हें बचाने के लिए आए तथा आग को बुझाया। दोनों लड़कियों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें : पश्चिमी गोदावरी के वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में रामनवमी के उत्सव के दौरान लगी आग, रेस्क्यू जारी

संबंधित समाचार