सुलतानपुर: बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कूरेभार, सुलतानपुर, अमृत विचार। स्थानीय थाना क्षेत्र के मियांगंज के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी,जिसमे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान घायल साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के मियागंज के निकट माइनर के पास की है। जहां तिलकराम यादव (45) वर्ष निवासी उमरभार जियापुर साइकिल से आवश्यक कार्य से पटना बाजार गया था। वहीं से घर वापस लौट रहा कि मियागंज के निकट माइनर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि साइकिल लेकर कुछ दूर जा गिरा। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।  

स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने हालत गम्भीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान साइकिल सवार युवक तिलकराम यादव की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई राजकुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें:-कई सदियों तक कोई अतीक अहमद नहीं होगा, इमरान प्रतापगढ़ी ने तारीफ में पढ़े थे कसीदे, वीडियो हो रहा वायरल

संबंधित समाचार