HCL Tech की रोमानिया में 1,000 लोगों को नियुक्त करने की योजना

HCL Tech की रोमानिया में 1,000 लोगों को नियुक्त करने की योजना

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की रोमानिया में अपने परिचालन का विस्तार करने के लिए अगले दो साल में वहां 1,000 लोगों को नियुक्त करने की योजना है। एचसीएल के रोमानिया में परिचालन के पांच साल पूरे हो गये हैं। यह अब बुखारेस्ट और लसी में अपने कार्यालय खोलेगी। 

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, अग्रणी रोमानियाई विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी के जरिये भर्ती किए गए स्नातकों को नई भूमिकाओं में से एक-तिहाई की पेशकश की जाएगी। कंपनी की अगले दो साल में रोमानिया में 1,000 लोगों को नियुक्त करने की योजना है। वर्तमान में इसके रोमानिया में करीब 1,000 लोग कार्यरत हैं। वहहां यह अपने वैश्विक ग्राहकों को डिजिटल, क्लाउड, इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर में सेवाएं मुहैया कराती है। 

ये भी पढ़ें- स्टेनलेस स्टील की घरेलू मांग 2024-25 तक सालाना 9% की दर से बढ़ेगी: रिपोर्ट