बरेली: मेगा ड्रीम होम्स सोसाइटी ने पेश की अनूठी मिसाल, सड़कों को स्वयं गड्ढा-मुक्त करने का उठाया बीड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एक ओर जहां बरेली जनपद की तमाम 'पॉश कॉलोनियां' जर्जर और गड्ढों से भरी सड़कों और सड़कों में पानी भरने की समस्या से जूझ रही हैं और नगर-निगम द्वारा कोई काम न कराए जाने का रोना रो रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर बरेली की नंबर वन कॉलोनी मेगा ड्रीम होम्स कर्मचारी नगर की 'रेज़ीडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी ने सड़कों को स्वयं गड्ढा-मुक्त करने का बीड़ा उठा लिया है।

 मेगा ड्रीम होम्स रेज़ीडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉक्टर रचना सिंह, सचिव रविंदर कुमार कादियान और कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुभाष मौर्या ने बताया कि नगर निगम से कई बार अनुरोध करने के बाद भी जब कोई कार्य नहीं कराया गया तो वर्षा ऋतु से पहले सोसाइटी ने स्वयं ही कॉलोनी की सड़कों को गड्ढा-मुक्त किये जाने के लिये कमर कस ली और आवश्यक सामग्री और रोड रोलर मंगवा कर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। सभी समिति-सदस्य इस कार्य में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं और यह कार्य समिति-सदस्य आशीष निर्वाल के पर्यवेक्षण में हो रहा है।

 पानी भरने की समस्या को लेकर सोसाइटी ने बताया कि बिल्डर द्वारा जल-निकासी की अच्छी व्यवस्था की गयी है और जल-निकासी के लिये मोटर लगी हैं लेकिन फिर भी अधिक वर्षा होने या लाइट न होने के कारण यदि जल-भराव होता भी है तो ऐसी आपात-स्थिति के लिए समिति ने एक 5 केवी का डीजल पंप सेट खरीद रखा है जिससे पानी निकाल दिया जाता है।

समिति के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि मेगा ड्रीम होम्स में 323 विलाज़ और 56 फ्लैट्स हैं और यह पहली ऐसी कॉलोनी है जिसका सम्पूर्ण परिसर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है और इनकी मॉनिटरिंग के लिये अलग कंट्रोल रूम भी है। यह कार्य विगत समिति के कार्यकाल में सम्पन्न हुआ। पूर्व समिति द्वारा समिति के पृथक कार्यालय का निर्माण भी कराया गया। इन सभी कार्यों में पूर्व अध्यक्ष राकेश 'कमल' एवं पूर्व कोषाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल जी और पूर्व व वर्तमान सचिव रविंदर कादियान व सदस्य रामगोपाल शर्मा जी का विशेष योगदान रहा।

कॉलोनी में चौबीसों घण्टे सुरक्षा-गार्ड्स की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त पूरी कॉलोनी में 'रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम' है जिसके कारण यहां का भू-जल-स्तर कम नहीं होता है। कॉलोनी में 4 पार्क हैं जिनका सौंदर्य देखते ही बनता है। जिम व स्विमिंग पूल भी है और इन सभी का रख-रखाव भी समिति अपने व्यय से करती है। निवासियों को पेय-जल की आपूर्ति भी समिति अपने स्तर से करती है। यह सुविधा भी नगर निगम से अभी तक नहीं मिली है।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कॉलोनी के मेंटेनेन्स के लिये निवासियों से नाम-मात्र की धनराशि बड़े व छोटे मकानों से क्रमशः ₹ 900 व 700 प्रतिमाह ली जाती है और पिछली समिति व इस समिति ने बिना कोई अतिरिक्त धनराशि निवासियों से लिये हुये केवल व्यय में बचत करके यह सारी व्यवस्थाएं कराई हैं। वहीं कुछ निवासीगण अभी मेंटेनेन्स जमा भी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त  की कि काम होते देखेंगे तो कॉलोनी की भलाई के लिये सभी लोग अपना-अपना मेंटेनेन्स जमा करेंगे। उन्होंने अपने सभी समिति-सदस्यों व सभी निवासियों का उनके सहयोग के लिए आभार भी प्रकट किया जिनकी कर्तव्य-निष्ठा, सहयोग और निःस्वार्थ सेवा ने इस कॉलोनी को बरेली की नंबर एक कॉलोनी बना दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: किला पुल पर धीमी रफ्तार से चल रहा कार्य, यातायात व्यवस्था हो रही प्रभावित

 

संबंधित समाचार