नैनीतालः शराब दुकानों के आवंटन के मामले में हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

नैनीताल, अमृत विचार। उत्तराखंड उच्च न्यायालय राज्य में देशी-विदेशी शराब की दुकानों के आवंटन के मामले में शुक्रवार को दोपहर बाद सुनवाई करेगी। सरकार की ओर से इस मामले को मुख्य न्याययाधीश विपिन सांघी की पीठ में मेंशन किया गया है। 

न्यायालय ने सरकार के अनुरोध को स्वीकार करते हुए दोपहर बाद अर्जेंसी प्रार्थना पत्र दाखिल करने को कहा। इसके बाद दोपहर बाद सुनवाई हो सकेगी। सरकार की ओर से कहा गया कि अदालत के 29 मार्च के आदेश से सरकार को प्रतिदिन 10 हजार करोड़ रूपये का नुकसान हो रहा है। 

सरकार की ओर से विदेशी मदिरा की 429 दुकानों का नवीनीकरण कर लिया गया है। शेष दुकानों के लिये लाटरी प्रक्रिया अपनायी जा रही है। इसके लिये समय बढ़या जा रहा है। 

गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने कुछ शराब विक्रेताओं की याचिका पर 29 मार्च को शराब की दुकानों के आवंटन मामले में 13 अप्रैल तक यथास्थिति बनाये रखने के निर्देश दे दिये थे। 

यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: अल्मोड़ा में बनेगा पर्वतीय जिलों का आपदा कंट्रोल रूम