Uttarakhand News: अल्मोड़ा में बनेगा पर्वतीय जिलों का आपदा कंट्रोल रूम 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके, इसके लिए जल्द अल्मोड़ा में कुमाऊं के पर्वतीय जिलों के आपदा कंट्रोल रूम और प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी। इस संस्थान के निर्माण में दो करोड़ दस लाख रुपये की लागत आएगी। 

यह भी पढ़ें- जसपुरः फर्जी बैनामा से संपत्ति नाम कराने पर आठ के खिलाफ रिपोर्ट, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए आदेश

पर्वतीय जिलों के आपदा प्रबंधन विभाग को जारी होंगे निर्देश

अल्मोड़ा समेत कुमाऊं के बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के लिए बनने वाले इस संस्थान में अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वयंसेवियों को आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहीं से आपदा के दौरान पर्वतीय जिलों के आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश जारी होंगे। 

चार जिलों के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

इस संस्थान में आपदा के दौरान प्रभावितों को राहत पहुंचाने में उपयोग में लाए जा रहे सभी उपकरण स्थापित होंगे। इनके संचालन के लिए प्रशिक्षण चारों जिलों के आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया जाएगा। 

रॉक क्लाइंबिंग का दिया जाएगा प्रशिक्षण

प्रशिक्षण संस्थान में कृत्रिम चट्टानों का निर्माण किया जाएगा। इनमें आईएएस, पीसीएस, पटवारी, कानूनगो, ग्राम प्रधानों और स्वयंसेवकों को रॉक क्लाइंबिंग के गुर सिखाए जाएंगे, ताकि वे आपदा के दौरान आसानी से दुर्गम स्थानों में पहुंचकर प्रभावितों तक राहत पहुंचा सकें। 

हर साल 250 से अधिक अधिकारियों को मिलेगा प्रशिक्षण

अधिकारियों के मुताबिक, प्रशिक्षण संस्थान व कंट्रोल रूम में एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के कुछ जवानों की तैनाती होगी। आपदा के समय तुरंत उन्हें यहीं से प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी उपकरणों के साथ रवाना किया जाएगा। पाताल देवी में बनने वाले आपदा प्रशिक्षण संस्थान में आईएस, पीसीएस अधिकारी, पटवारी, कानूनगो को प्रशिक्षित किया जाएगा। संस्थान के अधिकारियों के मुताबिक यहां हर साल 250 से अधिक अधिकारियों को आपदा से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- हरिद्वारः मोदी के पीएम बनने से पहले स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास सिर्फ एक ही परिवार तक ही था सीमित- अमित शाह 

संबंधित समाचार