हल्द्वानी: पहली बार शुरू होगी 2 अप्रैल से महिलाओं की रामलीला

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

उत्थान मंच में होगा आयोजन, 70 महिलाएं पात्रों की भूमिका में आएंगी नजर

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुनर्नवा महिला समिति के तत्वावधान में 2 अप्रैल से महिला रामलीला शुरू होने जा रही है। इसमें शहर और आसपास के क्षेत्रों की करीब 70 महिलाएं पात्रों की भूमिका में नजर आयेंगी।

शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए समिति की अध्यक्ष लता बोरा ने बताया कि पहली बार हो रही रामलीला का आयोजन पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में शाम 5 बजे से होगा, जो रात 8 बजे तक चलेगी।

कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सचिव शांति जीना ने बताया कि रामलीला स्थल पर लगभग 40 स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल लगाये गये हैं। जहां लोगों को विभिन्न प्रकार के पहाड़ी उत्पाद मिलेंगे।

प्रचार सचिव कल्पना रावत ने अधिक से अधिक लोगों से रामलीला देखने आने और महिला कलाकारों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। इस दौरान उपाध्यक्ष यशोदा रावत, जानकी पोखरिया, मंजू बनकोटी, निर्मला बहुगुणा, कुसुम बोरा, जया बिष्ट, अंजना बोरा, प्रेमा ब्रजवासी, तुलसी रावत आदि मौजूद थे।