बाजपुर: 11 लोगों के विरुद्ध हमला करने व तीन तलाक की रिपोर्ट  

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

दहेज में पांच लाख रुपये और बड़ी कार मांगने का आरोप 

बाजपुर, अमृत विचार। मायके में घुसकर हमला करने, दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक देने पर पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेत ससुराल पक्ष के 11 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।

वार्ड नंबर-9 मोहल्ला मझरा बक्श निवासी सलमा पुत्री शराफत हुसैन ने कहा कि 17 नवंबर 2020 को उसका निकाह मोहल्ला दर्जीयान बारादरी नागफनी मुरादाबाद (उप्र) निवासी मो.आजम पुत्र इब्ने हसन के साथ हुआ था। माता-पिता व रिश्तेदारों ने कार, फ्रिज, वाशिंग मशीन, डबल बेड, सोफा सेट, कपड़े, बर्तन, करीब 7 तोला सोने के जेवर आदि उपहार स्वरूप दिया था।

शादी में करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के कुछ दिनों बाद पति व अन्य ससुराल वाले दहेज में एक बड़ी कार और 5 लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। देवर अश्लील हरकतें करने लगा। कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन इन लोगों के व्यवहार में परिवर्तन नहीं आया।

पीड़िता के अनुसार 29 जनवरी 2022 से वह पुलिस के माध्यम से छोटे बेटी इजरा के साथ मायके आकर रहने लगी। आरोप है कि 27 मार्च 2023 को पति मो.आजम, देवर रिजवान, मसवासी स्वार रामपुर निवासी मो.मुस्तफा व दो-तीन अन्य व्यक्तियों के साथ मायके आ धमका और उसके ऊपर हमला बोल दिया।

शोर सुनकर भाई इकबाल व रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उसे बचाया। इस पर आरोपी ने उसे तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पति मो.आजन, सास शाहजहां, ननदें जीनत आशी, अलीशा, लवीना, देवर रिजवान, नदद तलत पत्नी सालिम, सलमा पत्नी आविद व आविद निवासी करुला मुरादाबाद, मो.मुस्तफा आदि समेत 11 लोगों के विरुद्ध कदमा दर्ज कर लिया है।