बरेली: डीपीआरओ कार्यालय प्रदेश का स्मार्ट दफ्तर, मिला प्रथम स्थान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

50 हजार रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित होंगे डीपीआरओ

बरेली, अमृत विचार। ग्राम पंचायतों में बेहतर कार्य करने और आधुनिक तकनीकी सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को स्मार्ट डीपीआरओ कार्यालय के रूप में प्रदेश में पहला स्थान मिला है। डीपीआरओ को प्रशस्ति पत्र और 50 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

उप निदेशक पंचायती राज प्रवीणा चौधरी ने चयनित जिलों की सूची जारी की है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 में डॉ. राम मनोहर लोहिया पंचायत सशक्तीकरण अभियान के तहत प्रदेश के बरेली, खीरी, गोरखपुर समेत छह जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालयों का पुरस्कार के लिए चयन किया गया। 

डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यालय में तकनीकी सेवाओं जैसे इंटरनेट, कंप्यूटर, बायोमेट्रिक हाजिरी आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। ढाई माह पहले प्रदेश से प्रश्नोत्तरी हुई थी, जिसमें 25 प्रश्न आए थे। हर प्रश्न के लिए दो-दो अंक निर्धारित थे। प्रश्नोत्तरी में 50 में 50 नंबर मिले थे। उन्होंने बताया कि पुरस्कार की जो धनराशि मिलेगी, उससे कार्यालय में व्यवस्थाएं और बेहतर की जाएंगी। वहीं, इस उपलब्धि पर सीडीओ ने डीपीआरओ को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: लापरवाही करा न दे 'कोरोना विस्फोट'...5 मरीज मिले, मास्क-सेनेटाइजर की बिक्री में उछाल 

संबंधित समाचार