बहराइच : घाघरा नदी में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत, शव हुआ बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के रामवापुर खुर्द गांव निवासी दो सगे भाई शुक्रवार को चहलारी घाट स्थित पुल टहलने गए। इसके बाद दोनों घाघरा नदी में स्नान करने लगे। इसी दौरान वह डूब गए। रात नौ बजे दोनों के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाइयों के साथ एक किशोर भी था, जिसको लोगों ने बचा लिया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामवापुर खुर्द गांव निवासी शेखर सिंह (17) पुत्र मुरारी सिंह अपने भाई किशन सिंह (12) और रिश्तेदार अंश (15) के साथ शुक्रवार को चहलारी घाट पुल टहलने गए। बहराइच सीतापुर मार्ग पर स्थित चहलारी घाट पुल पर टहलने के बाद सभी घाघरा नदी में स्नान करने लगे। शाम पांच बजे स्नान करते समय सभी नदी में डूब गए। स्थानीय गोताखोर की मदद से अंश को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। जबकि सगे भाई नदी में डूब गए। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि रात नौ बजे दोनों भाई के शव नदी से बरामद कर लिए गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम महसी, पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। हाइवे पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : रायबरेली : प्रशासन के विरुद्ध धरने पर बैठे स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र के विधायक

संबंधित समाचार