बहराइच: पुष्पेंद्र हत्याकांड के दोषी पुलिस कर्मियों को फांसी देने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के अंबेडकर पार्क में शनिवार को अखिल भारतीय यादव महासंघ ने झांसी निवासी पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर में दोषी पुलिस कर्मियों को फांसी देने, मृतक आश्रित को एक करोड़ रूपए मुआवजा देने की मांग की। प्रदर्शन के बाद समाज के लोगों राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।

अखिल भारतीय यादव महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अगुवाई में सभी शहर के अंबेडकर पार्क पहुंचे। यहां पर सभी ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सुनील यादव ने कहा कि वर्ष 2019 में पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में मार दिया था। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने टिप्पणी की थी। साथ ही एनकाउंटर को फर्जी बताया था। इसके बाद भी मृतक की पत्नी जालौन निवासी शिवांगी ने 27 मार्च को आत्महत्या कर ली थी। सभी ने दोषी पुलिस कर्मियों को फांसी देने, मृतक आश्रित को एक करोड़ रूपये मुआवजा देने और दोषी लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसके बाद सभी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय को दिया। इस दौरान राम नरेश यादव, पंकज यादव, शिव पाल यादव, कमलेश यादव, विशाल कुमार, रजत चौरसिया, रजनीश कुमार, नसीब अली समेत अन्य शामिल रहे।

ये भी पढ़ें -नोएडा: होटल के कमरे में महिला का खून से लथपथ शव मिला

संबंधित समाचार