शादी समारोह में मधुमक्खियों का हमला, जान बचाकर भागे दूल्हा-दुल्हन, एक दर्जन लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज पत्थलगांव स्थित किलकिलेश्वर धाम में एक शादी समारोह के दौरान अचानक मधुमक्खियों का हमला के बाद दुल्हा दुल्हन सहित सभी मेहमानों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। पत्थलगांव पुलिस सूत्रों के अनुसार मधुमक्खियों के हमले से वर-वधू पक्ष के दर्जन भर लोग घायल हो गए थे, जिन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

दरअसल, पाकरगांव का हेमंत यादव का परिवार ने किलकिलेश्वर धाम परिसर में शादी का आयोजन किया था। इस दौरान वर-वधु के सात फेरों की रश्म के समय हवन के धुएं से मधुमक्खियों ने अचानक वहां उपस्थित मेहमानों पर हमला शुरू कर दिया। देखते ही देखते मधुमक्खियो का हमला तेज हो जाने के बाद इससे दूल्हा दुल्हन को भी विवाह स्थल से भागना पड़ा। मधुमक्खियों के हमले की वजह से कुछ देर शादी का कार्यक्रम रोक कर मधुमक्खियों के शांत होने के बाद ही विवाह की शेष रस्में पूरी की गई। 

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़: संदिग्ध नक्सलियों ने यात्री बस में लगाई आग, कोई हताहत नहीं