प्रयागराज: अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के मामले की सुनवाई टली
प्रयागराज। उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है। इसे लेकर आज यानी 1 अप्रैल को सुनवाई होनी थी, जो जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण टल गई है।
अब यह सुनवाई 4 अप्रैल को एमपी/ एमएलए कोर्ट में होगी। इसके साथ ही अतीक के दो नाबालिग बेटों के कथित तौर पर लापता होने के मामले में भी सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की अगली सुनवाई भी 4 अप्रैल को होगी।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: एसटीएफ ने 25 लाख रुपये की स्मैक के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
