Miami Open : पेत्रा क्वितोवा ने जीता मियामी ओपन खिताब, एलेना रिबाकिना को दी शिकस्त

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रिबाकिना ने हाल ही में इंडियन वेल्स में भी खिताबी जीत दर्ज की थी

मियामी गार्डन्स। बारहवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा ने सातवीं वरीयता प्राप्त एलेना रिबाकिना को 7 . 6, 6 . 2 से हराकर मियामी ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया। चेक गणराज्य की 33 वर्ष की क्वितोवा ने अपने से दस साल छोटी रिबाकिना के 13 मैचों के विजय अभियान पर रोक लगाई और उसे लगातार दूसरा खिताब नहीं जीतने दिया। 

रिबाकिना ने हाल ही में इंडियन वेल्स में भी खिताबी जीत दर्ज की थी। पुरूष एकल फाइनल में जानिक सिनेर का सामना दानिल मेदवेदेव से होगा। सिनेर ने गत चैम्पियन कार्लोस अलकाराज को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

पुरूष युगल फाइनल में सैंटियागो गोंजालेस और एडुअर्ड रोजर वेसलीन ने आस्टिन क्राइसेक और निकोलस माहूत को 7 . 6, 7 . 5 से हराया।


क्वितोवा ने जीत के बाद कहा, "अनुभव ने आज मेरा अच्छा साथ दिया। मैंने बहुत सारे फाइनल खेले हैं। मुझे पता है कि मैं फाइनल में अच्छा खेल सकती हूं, चाहे मैं किसी का भी सामना कर रही हूं। मेरे लिये मानसिक रूप से यह जानना बहुत महत्वपूर्ण था।

ये भी पढ़ें :  LSG vs DC IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया

संबंधित समाचार