CM गहलोत ने दी जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में 20 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जयपुर। राजस्थान सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने एवं गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में 20 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। 

प्रस्ताव के अनुसार मथुरादास माथुर अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में सहायक आचार्य कार्डियोलॉजी के तीन, सीनियर रेजीडेन्ट के दो, जूनियर रेजीडेन्ट के चार, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का एक, नर्सिंग ऑफिसर के चार, ई.सी.जी. टेक्नीशियन के दो, ईसीएचओ लैब टेक्नीशियन तथा कनिष्ठ सहायक के एक-एक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो पद सहित 20 पदों का सृजन किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने मथुरादास माथुर अस्पताल में बढ़ते कार्यभार को देखते हुए नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। 

ये भी पढ़ें- 3 अप्रैल को सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी 

संबंधित समाचार