पंजाब: किसान समूह KMSC का बटाला रेलवे स्टेशन पर ‘रेल रोको’ प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चंडीगढ़। कृषकों के समूह ‘किसान मजदूर संघर्ष समिति’ (केएमएससी) रेलवे परियोजनाओं के लिए अधिगृहित भूमि के एवज में समुचित मुआवजा और खराब मौसम के कारण फसलों को हुए नुकसान का वाजिब भरपाई करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को पंजाब के गुरदासपुर के बटाला रेलवे स्टेशन पर रेल रोको प्रदर्शन किया। किसान रेलवे स्टेशनों पर तंबू लगा लिए और पटरियों पर बैठ गए।

ये भी पढ़ें - पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की काजीरंगा यात्रा के लिए कोष के दुरुपयोग के आरोपों की होगी ‘पड़ताल’ : असम सरकार

पत्रकारों से बातचीत में केएमएससी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि वे रेल परियोजनाओं के लिए अधिगृहित भूमि के एवज में उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। राज्य में मूसलाधार बारिश, ओले पड़ने और बवंडर के कारण फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाते हुए पंढेर ने प्रभावित किसानों को 50,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने केन्द्र द्वारा गेंहू खरीद के नियमों में भी ढील की मांग की।

बेमौसम बारिश, बवंडर और तूफान के कारण पंजाब के कई इलाकों में गेंहू और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। राज्य सरकार ने खराब मौसम के कारण हुए फसलों के नुकसान के मुआवजे में 25 फीसदी की वृद्धि करने की घोषणा की है। पंढेर ने कहा कि खराब मौसम के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है और उन्हें 100 फीसदी फसल बर्बाद होने पर प्रति एकड़ कम से कम 50,000 रुपये मुआवजा दिया जाना चाहिए। 

ये भी पढ़ें - MP: जबलपुर जिले में किया गया भूकंप का झटका महसूस, कोई हताहत नहीं

संबंधित समाचार