निकाय चुनाव: अयोध्या में महापौर समेत चेयरमैन व पार्षद, सभासद पदों के लिए लगा रहे जोड़-जुगाड़

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की तस्वीर साफ होने के बाद दावेदारों ने जिला मुख्यालय से लेकर राजधानी तक की दौड़ लगानी शुरू कर दी है। नगर निगम में जहां महापौर पद के लिए तेजी से जोड़ - जुगाड़ शुरू हो गया है वहीं पार्षद व सभासद पद के लिए भी दावेदार क्षत्रपों के चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि अभी किसी भी राजनीतिक दल में आवेदन की विधिवत प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है।

जिले में नगर निगम अयोध्या के अतिरिक्त नगर पालिका परिषद रुदौली, नगर पंचायत गोसाईगंज, नगर पंचायत बीकापुर, नगर पंचायत कुमारगंज, नगर पंचायत मां कामाख्या धाम, नगर पंचायत खिरौनी सुच्चितागंज, नगर पंचायत नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा हैं। आरक्षण आने के बाद से ही दावेदार सक्रिय हो गए हैं। खासकर महापौर, चेयरमैन पद के दावेदारों ने टिकट के लिए अपने - अपने दलों के शीर्ष नेताओं को साधना शुरू कर दिया है।

नगर निगम अयोध्या से जहां भाजपा के निवर्तमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय की दावेदारी सबसे सशक्त मानी जा रही है वहीं अन्य भी जुटे हैं। भाजपा नेता शरद पाठक बाबा ने महापौर पद के लिए रविवार को सर्किट हाउस में पत्नी अनीता पाठक के लिए बायोडाटा सौंपा है। वहीं समाजवादी पार्टी में मनोज जायसवाल ने खुद महापौर पद के लिए आवेदन जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव व महानगर कमेटी को दिया है। पिछली बार उन्होंने पत्नी के लिए आवेदन किया था।

महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने बताया महापौर पद के लिए श्री जायसवाल का पहला आवेदन आया है। पार्षद पद के लिए भी आवेदन आने शुरू हो गए हैं। निकाय चुनाव के मद्देनजर छह अप्रैल को बैठक बुलाई गई है। वहीं बसपा और कांग्रेस में अभी कोई सुगबुगाहट नहीं दिखाई दे रही है। बताया जाता है कि निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सियासी चहलकदमी और तेजी पकड़ेगी।

यह भी पढ़ें:-

संबंधित समाचार