हल्द्वानीः आवास विकास कार्यालय में आगजनी व चोरी की होगी मजिस्ट्रियल जांच

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। आवास विकास परिषद के कार्यालय में आगजनी और चोरी की घटना की मजिस्ट्रियल जांच होगी। इस कार्यालय में अर्से पुराने दस्तावेज रखे गए थे। अधिकांश दस्तावेज या तो चुरा लिए गए या फिर जला दिए गए। बहरहाल, राहत की बात यह है कि प्रशासन के पास जलाई और चोरी हुई फाइलों का बैकअप है। मामले में अपर आयुक्त आवास विकास पंकज उपाध्याय ने मजिस्ट्रियल जांच के लिए शासन को संस्तुति भेजी है। 

शनिवार को प्रसासन के संज्ञान में आवास विकास के दफ्तर में दस्तावेजों की चोरी व आगजनी की घटना का मामला सामने आया था। आवास विकास विभाग के अधिकारियों की टीम ने मौके का निरीक्षण किया था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना के दौरान दफ्तर में रखी करीब 300 फाइलें और नक्शे रखे गए थे। इनमें से अधिकांश फाइलों को जला दिया गया है या फिर उन्हें चुराए जाने की भी आशंका है। 

उन्होंने बताया कि हल्द्वानी स्थित आवास विकास दफ्तर की 2 हजार फाइलें व मूल संपत्ति रजिस्टर जसपुर दफ्तर में सुरक्षित है। यहां नष्ट हुई फाइलों को जसपुर दफ्तर से रिकवर कर लिया जाएगा। मामले में आवास विकास परिषद के अपर सहायक अभियंता अंकित सिंह बोरा ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि दोपहर करीब डेढ़ बजे लिपिक अंकित आर्या कार्यालय गए थे और उन्होंने ही आवास विकास भवन का ताला टूटे होने की जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट बोले- गौलापार में पहले बायोडायवर्सिटी पार्क, फिर बनेगा जू