लखनऊ: संविदाकर्मी ने रंगदारी देने से किया इनकार तो दबंगों ने किया जानलेवा हमला, तीन के खिलाफ केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। कैसरबाग कोतवाली में उप्र परिवहन निगम के संविदाकर्मी ने तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़ित का कहना है कि दबंग उनसे रंगदारी मांग रहे थे। रुपये देने से इनकार करने पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर 12 हजार रुपये छीन लिए। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र तिवारी के मुताबिक, इंदिरानगर गंगा सरस्वती विहार कॉलोनी निवासी राहुल उप्र प्रदेश निगम मुख्यालय में संविदाकर्मी है। वह कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को वह अपने कार्यालय से घर की तरफ जा रहे थे।

अवध मार्ट होटल के नजदीक बांद जनपद निवासी संतराम ने अपने साथी मुन्ना सोनी और सौरभ सोनी के संग मिल उनका रास्ता रोक लिया और दस हजार रुपये की मांग करने लगे। रुपये देने से मना करने पर दबंगों ने वजनदार हथियार से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। इसके बाद दबंगों ने पीड़ित की जेब से 12 हजार रुपये छीन लिए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल चल रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: पड़ोसियों ने छेड़खानी के बाद महिला को पीटा, पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज

संबंधित समाचार