मथुरा: गोविंद कुंड में पाया गया महिला का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मथुरा। मथुरा जिले के गोवर्द्धन क्षेत्र स्थित गोविंद कुंड में 25 वर्षीय एक महिला का शव उतराता पाया गया। पुलिस उपाधीक्षक राम मोहन शर्मा ने सोमवार को बताया कि गोवर्द्धन थाना क्षेत्र में स्थित गोविंद कुंड में 25 वर्षीय एक महिला का अर्द्धनग्न शव उतराता पाया गया। उसके हाथ और पैर दुपट्टे से बांधे गए थे और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। 

उन्होंने बताया कि एक विदेशी श्रद्धालु और कुछ अन्य लोगों ने महिला के शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। शर्मा ने बताया कि मृत महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई पुलिस की जीप, चालक की मौत, मुख्य आरक्षी घायल 

संबंधित समाचार