काशीपुरः गैर इरादतन हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, भेजा जेल 

काशीपुरः गैर इरादतन हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, भेजा जेल 

काशीपुर, अमृत विचार। मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनको पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। 

हेमपुर इस्माइल निवासी क्रांति ने थाना आईटीआई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 3 मार्च को उनके पति अंगन लाल के साथ पड़ोसी सतीश, राजू और मुन्नी ने मारपीट की थी। जिससे उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गये थे। 

करीब एक माह तक अस्पताल में इलाज कराने के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। 

सोमवार को पुलिस ने आरोपी सतीश और विनोद को जैतपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- काशीपुरः ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम