हल्द्वानी: चंडीगढ़ और पांडिचेरी के बीच रही कांटे की टक्कर, अंत में हुआ मैच ड्रॉ

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

मध्यांतर तक टीम 1 - 1 पर रही और अंतत: मैच हुआ ड्रा

हल्द्वानी, अमृत विचार। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही  महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में सोमवार को चंडीगढ़ और पांडिचेरी के बीच मैच खेला गया।

मैच के मुख्य अतिथि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र सिंह बोरा थे। मैच के 18 वें मिनट में चंडीगढ़ की टीम से कविता देवी ने गोल करके टीम को 1 - 0 से आगे कर दिया। मैच के 30 वें मिनट में पांडिचेरी की टीम से मृथुला पालिन गोल करके टीम को 1 - 1 की बराबरी पर लाई।

मैच के मध्यांतर तक दोनों टीमें 1 - 1 की बराबरी पर रही। मध्यांतर के बाद कोई भी टीम प्रयास करने के बावजूद एक भी गोल न कर सकी और मैच ड्रा रहा। इस मौके पर पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी अख्तर अली, जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट, उत्तरकाशी की जिला क्रीड़ा अधिकारी निधी विन्जोला, आनंद पाठक, विमल सुयाल, जीवन सिंह बिष्ट, दलवीर सिंह, पीतांबर भट्ट, नीरज पांडे, सलीम आदि उपस्थित थे। मैच के आयोजक सचिव आरिफ अली ने बताया कि अगला मैच बुधवार को खेला जाएगा।