बरेली : पत्नी से विवाद होने पर युवक ने लगाई फांसी, इलाज के दौरान मौत
बरेली, अमृत विचार। पत्नी से कहासुनी होने पर परचून की दुकान चलाने वाले युवक ने चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब परिजनों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो तुरंत ही उसे वहां से उतारा और उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
क्या है मामला ?
नवाबगंज थाना क्षेत्र के चौना ठिरिया निवासी नरेश पाल का बेटा शिवम गांव में ही परचून की दुकान चलाता था। एक साल पहले उसकी नवाबगंज के गंगापुर निवासी शिवानी से विवाह हुआ था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी के मायके में शादी थी। मायके जाने को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया। पत्नी से विवाद होने पर उसने घर में चादर का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की और फंदे पर लटक गया। इस दौरान परिजनों ने उसे देख लिया और फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर दौड़ पड़े। जहां अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- बरेली : प्रेमी संग पिता ने पकड़ा रंगे हाथ, युवती ने लगा ली फांसी
