Swollen Kidney Symptoms : किडनी में सूजन से शरीर में होने लगते हैं गंभीर बदलाव, दिखने लगते हैं ये लक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Swollen Kidney Symptoms: किडनी में सूजन को मेडिकल टर्म में  हाइड्रोनफ्रोसिस (Hydronephrosis) कहा जाता है।  दरअसल, ये वो स्थिति है जिसमें शरीर के मूत्रवाहिनी (Ureter) में ब्लॉकेज आ जाती है। इसे ऐसे समझें कि इस दौरान पेशाब किडनी से बाहर नहीं निकल पाता है और फिर किडनी में ही जमा हो जाता है। इससे किडनी में सूजन आने लगती है और पूरा शरीर गंभीर रूप से प्रभावित हो सकता है। इसी दौरान शरीर में अलग-अलग प्रकार के लक्षण नजर आते हैं। 

किडनी में सूजन के लक्षण

पेशाब से जुड़े बदलाव
पेशाब से जुड़े बदलाव किडनी में सूजन की वजह से हो सकता हैं। ये असल में कई प्रकार का हो सकता है। जैसे कि आपको पहले बार-बार पेशाब महसूस हो। दूसरा आपको पेशाब के रंग और गंध में बदलाव हो। जैसे कि झागदार पेशाब, पेशाब में मवाद आना या फिर गंभीर हो जाने पर पेशाब में खून। ये किडनी में फिल्ट्रेशन के प्रोसेस की कमी के कारण हो सकता है।  

मतली और उल्टी
होता ये है कि जब आपकी किडनी सही से काम नहीं कर पाती है तो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट जमा होने लगते हैं। साथ ही, शरीर में कई प्रकार के अवशेष जमा होने लगते हैं इससे मतली और उल्टी की समस्या होने लगती है। 

कमर के आस-पास दर्द
कमर के आस-पास दर्द, किडनी में सूजन की वजह से नहीं बल्कि, ये आपको खुद ही महसूस हो रहा होता क्योंकि किडनी के आस-पास भार बढ़ रहा होता है, प्रेशर महसूस होता है और जब आप सो कर उठते हैं या लेट कर उठते हैं तो आपको लगता है कि ये कमर का दर्द है। 

पैरों में सूजन
इसे ऐसे समझें कि आपका शरीर अगर किसी चीज को फिल्टर नहीं कर पाता है तो शरीर में बढ़ता जाता है और ये सूजन का रूप ले लेता है। इससे प्रेशर बढ़ता है और पैरों में सूजन बढ़ने लगती है। तो, इस तरह आप पैरों में सूजन के इन तमाम लक्षणोंको नजरअंदाज न करें और अपने डॉक्टर को दिखाएं।
 
ये भी पढ़ें- उद्योग स्वास्थ्य को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है, जानिए कैसे?

संबंधित समाचार