IPL 2023 : पंजाब किंग्स में बदलाव, Raj Angad Bawa की जगह Gurnoor Brar को टीम में किया शामिल
पिछले सत्र में पंजाब किंग्स की तरफ से दो मैच खेलने वाले बावा बाएं कंधे की चोट के कारण मौजूदा आईपीएल से बाहर हो गए हैं
मोहाली। पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी मैचों के लिए बुधवार को चोटिल राज अंगद बावा की जगह युवा आलराउंडर गुरनूर सिंह बराड़ को टीम में शामिल किया। आईपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पंजाब किंग्स ने बराड़ को 20 लाख रुपए में अपनी टीम से जोड़ा। पिछले सत्र में पंजाब किंग्स की तरफ से दो मैच खेलने वाले बावा बाएं कंधे की चोट के कारण मौजूदा आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
Gurnoor Brar is our newest sher! 🦁
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 5, 2023
He joins the team as a replacement for Raj Angad Bawa. #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #TATAIPL pic.twitter.com/ZdvVh2JrWy
गुरनूर सिंह बराड़ बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में पंजाब की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक पांच प्रथम श्रेणी मैचों में 107 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी हासिल किए हैं। इसमें गुरनूर सिंह बराड़ ने एक अर्धशतक जड़ा है, वहीं उनका हाई स्कोर 64 रनों का रहा है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स पहला मैच जीत चुकी है। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में डकवर्थ लुईस नियम के चलते 7 रनों से जीत अपने नाम की थी। वहीं अब टीम अपना दूसरा मैच आज यानी पांच अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : Hardik Pandya की कप्तानी से प्रभावित हैं David Miller, तारीफ में पढ़ें कसीदे
