केंद्रीय पर्यटक मंत्री जी. किशन रेड्डी ने की बंदी संजय की गिरफ्तारी पर तेलंगाना के DGP से पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। केन्द्रीय पर्यटक मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बुधवार को तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार को फोन कर करीमनगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को गिरफ्तार करने के कारणों के बारे में पूछताछ की।

ये भी पढ़ें - पटना कॉलेज: इमारतों की मरम्मत के साथ विद्युत तार प्रणाली का रखा जाए ध्यान

केंद्रीय मंत्री ने डीजीपी से यह भी पूछा कि उन्होंने संजय को बिना कारण बताये आधी रात को क्यों गिरफ्तार किया? उनके सवाल पर डीजीपी ने जवाब दिया कि गिरफ्तारी के विवरण का खुलासा कुछ समय बाद किया जाएगा। रेड्डी ने अपने बयान में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तमाम हंगामे के बावजूद, डीजीपी को भी नहीं पता कि किस मामले में संजय को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि तेलंगाना में पुलिस तंत्र किस तरह काम कर रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पुलिस को मुख्यमंत्री केसीआर के परिवार के गुलाम की तरह काम नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें - SSC पेपर लीक केस में तेलंगाना पुलिस ने बंदी संजय को किया गिरफ्तार, हंगामा जारी 

संबंधित समाचार