अमिताभ बच्चन के साथ कोर्ट रूम ड्रामा सेक्शन 84 में शामिल हुए अभिषेक बनर्जी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘सेक्शन 84’ में अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे। ‘तीन’ और ‘द गर्ल ऑन द ट्रेलर’ के निर्देशक रिभु दासगुप्ता इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म की कहानी भी दासगुप्ता ने ही लिखी है। 

‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों और सीरीज ‘मिर्जापुर’ तथा ‘पताललोक’ में अपने अभिनय से सभी को प्रभावित करने वाले बनर्जी ने कहा कि बच्चन के साथ काम करना सपना सच होने जैसा है। अभिनेता (37) ने एक बयान में कहा, ‘‘ जब मुझे अभिनय के बारे में कुछ नहीं पता था, तब मुझे सिर्फ एक नाम अमिताभ बच्चन पता था।

 उनके अभिनय का कायल होने वाले एक लड़के से लेकर पर्दे पर एक साथ नजर आने तक, मेरे जीवन का चक्र वास्तव में पूरा हो गया।’’ फिल्म ‘युद्ध’ और ‘तीन’ के बाद ‘सेक्शन 84’ बच्चन और दासगुप्ता की साथ में तीसरी फिल्म है। फिल्म का निर्माण ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’ और ‘फिल्म हैंगर’ के बैनर तले किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें:- Disco Dancer 2 : मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'डिस्को डांसर' का बनेगा सीक्वल

संबंधित समाचार