मुरादाबाद : रामगंगा नदी के किनारे अवैध निर्माण पर चली जेसीबी, नौ भवन जमींदोज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

एमडीए की प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के साथ की कार्रवाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस बल के साथ रामगंगा नदी के किनारे निर्मित अवैध निर्माण को जेसीबी से जमींदोज करा दिया। सभी भवन अवैध रूप से बनाए गए थे। जिसको लेकर कार्रवाई का आदेश पारित हुआ था।

उत्तर प्रदेश शहरी योजना एवं विकास अधिनियम के तहत वाद में सुनवाई के बाद ध्वस्तीकरण आदेश पारित था। प्राधिकरण की ओर से निर्माणकर्ताओं को स्वयं से अवैध निर्माण हटाने का समय दिया गया था। लेकिन, तय समय में निर्माण न हटाने को देखते हुए प्राधिकरण द्वारा वेदप्रकाश, नंदकिशोर, बाबू भाई, साईस्ता, मूर्शलीम, यामीन अहमद, नाजिम, तौफीक, तौफीक शाह का अवैध निर्माण जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। 

प्राधिकरण की ओर से सहायक अभियंता केएन जगूड़ी और उनकी टीम मौजूद रही। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने कहा कि प्राधिकरण से भवन का मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रहेगी। चेतावनी दी कि ऐसा करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में अधिवक्ता ने कोर्ट में पेश की गवाहों की सूची

संबंधित समाचार