रायबरेली: कर्ज में डूबे किसान का शव पेड़ पर लटकता मिला, समूह से लिया था ऋण
बछरावां /रायबरेली, अमृत विचार। कर्ज में डूबे एक किसान का शव उसके गांव से करीब 800 मीटर दूरी पर एक पेड़ पर फंदे पर लटकता हुआ मिला है। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव रानीखेड़ा मजरे राजामऊ का है। गांव के रहने वाले श्री राम (30 वर्ष) पुत्र शीतल दीन बुधवार की शाम को घर से बाहर टहलने के लिए गया हुआ था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद परिजन गांव से बाहर गए तो एक बबूल के पेड़ पर उसकी शर्ट से बने फंदे पर उसका शव लटकता हुआ मिला है। किसान का शव मिलने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया ।चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे ।उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि किसान द्वारा आत्महत्या की गई है। मामले की छानबीन जारी है ।शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक पत्नी ने बताया कि उसने किसी समूह से पचास हजार रुपए ऋण लिया था जिसको चुका नहीं पा रहा था। इसके कारण मानसिक रूप से काफी तनाव में रहता था।
ये भी पढ़ें - उत्तराखंड : हनुमान जयंती पर हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी, ड्रोन से हो रही निगरानी
