Video : बरेली में साध्वी प्राची बोलीं- मुस्लिम बहन-बेटियां हिंदू लड़कों से करें शादी तो होंगे कई फायदे, पीर फकीर हैं साईं...भगवान नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली। यूपी के बरेली में गुरुवार को सर्किट हाउस पहुंचीं विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कई मुद्दों पर अपनी राय दी। उन्होंने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के घर वापसी के बयान पर कहा कि हिंदुस्तान में रहने वालों का डीएनए टेस्ट करा लिया जाए तो सबके पूर्वज भगवान राम, कृष्ण व बाबा भोलेनाथ ही मिलेंगे। अब तो एक बाल से ही डीएनए जांच हो जाती है। जो बहन-बेटियां तपती दोपहरी के 50 डिग्री तापमान में काले लिबास में समय काटती हैं, उनके लिए खुला ऑफर है। वह बेटियां हिंदू लड़कों से शादी करें तो कई फायदे होंगे। वे खुशहाल जिंदगी जी सकेंगी। उन्हें न काले लिबास में रहना होगा और न ही तीन तलाक व हलाला झेलना पड़ेगा।

धीरेंद्र शास्त्री के बयान का समर्थन
धीरेंद्र शास्त्री द्वारा साईं बाबा पर दिए बयान का भी साध्वी प्राची ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि साईं बाबा पीर फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते। धीरेंद्र शास्त्री ने साईं को लेकर बिल्कुल सही बयान दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली : साध्वी प्राची बोलीं- बिहार में हिंसा हो रही, नीतीश बाबू रोजा इफ्तार में खजूर खा रहे, ममता दे रहीं मुस्लिम तुष्टीकरण को बढ़ावा 

संबंधित समाचार