हल्द्वानी: युवक ने महिला के अश्लील फोटो किए वायरल, रिपोर्ट दर्ज
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक महिला ने युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहा कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो वायरल कर दिये हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तहरीर में शहर निवासी महिला ने कहा कि दिल्ली के रहने वाले राजीव पंडित के साथ पुरानी पहचान थी। राजीव के पास उनके कुछ फोटो और वीडियो थे। जिसे वह वायरल करने की धमकी दे रहा था। इसके एवज में आरोपी मुलाकात करने और रुपये की डिमांड करने लगा। लोकलाज के डर से उन्होंने कई बार राजीव को रुपये दिए।
लेकिन वह नहीं माना। मना करने पर आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो उनके पति और मां को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। इतना ही नहीं आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हैं। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
