महाराष्ट्र: BJP विधायक को रंगदारी नहीं देने पर मिली जान से मारने की धमकी 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पुणे। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने पुलिस को बताया कि उन्हें 30 लाख रुपये रंगदारी देने का एक संदेश मिला है, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना ने देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना, करार दिया ‘असफल’ गृहमंत्री

अधिकारी ने कहा कि पिंपरी चिंचवड़ के भोसरी के विधायक महेश लांडगे की शिकायत के अनुसार, उनके कार्यालय के ‘हेल्पलाइन नंबर’ पर व्हाट्सएप के माध्यम से चार अप्रैल को धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ। भोसरी थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विधायक की शिकायत के अनुसार, पैसे नहीं देने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई।

हमने जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।’’ हाल में, पुणे के भाजपा नेता गणेश बिडकर ने भी 25 लाख रुपये की रंगदारी और मांग पूरी नहीं होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी मिली थी । इसके बाद उन्होंने भी मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें - जालंधर लोकसभा उपचुनाव: ‘आप’ ने कांग्रेस के पूर्व नेता सुशील रिंकू को बनाया उम्मीदवार 

संबंधित समाचार