हल्द्वानीः कल से शुरू होगा कुमाऊं द्वार महोत्सव, बिखरेगा आवाज का जादू, CM धामी करेंगे उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। वैदेही कल्चरल एजुकेशन एंड आर्ट फाउंडेशन द्वारा कुमाऊं द्वार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक कृष्या फाउंडेशन के प्रतिनिधियों और कलाकारों ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पांच दिवसीय यह महोत्सव आज से आगामी 11 अप्रैल तक एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में शाम दो से दस बजे तक चलेगा। 

इसमें कुमाऊं के जाने माने कलाकार अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इसके अलावा व्यंजन, लोकनृत्य, ऐपण प्रतियोगिता के साथ ही कुमाउंनी संस्कृति का बोध कराते आकर्षक स्टॉल भी होंगे।

कार्यक्रम में गायक पवनदीप राजन व अरुणिता कांजीलाल बिंदु दारा सिंह भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज और श्रद्धेय माता मंगला करेंगे। 

कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पत्रकार वार्ता में गोविंद दिगारी, खुशी जोशी, राकेश खनवाल, इंदर आर्य, हरीश भट्ट, चंद्र प्रकाश, जगजीवल कन्याल सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand : उत्तरकाशी में महसूस किये गये भूकंप के हल्के झटके

संबंधित समाचार