हल्द्वानी: 10-13 अप्रैल तक रेलवे स्टेशनों पर चलेगा विशेष चेकिंग अभियान
हल्द्वानी, अमृत विचार। अब रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों की खैर नहीं होगी। रेलवे स्टेशनों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे और गंदगी करते पकड़े जाने पर यात्रियों से जुर्माना वसूला जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ईएनएचएम विभाग की ओर से 10 से 13 अप्रैल तक नैनीताल और ऊधम सिंह नगर के काठगोदाम, हल्द्वानी, रुद्रपुर सिटी, काशीपुर, लालकुआं रेलवे स्टेशन पर गंदगी के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा।
गंदगी करने वाले यात्रियों से जुर्माना लेने के साथ ही उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को नामित किया गया है। यह नामित अधिकारी वाणिज्य एवं रेल सुरक्षा बल के सहयोग से स्टेशनों पर अभियान संचालित करेंगे।
