बरेली: महिला की फेक आईडी बनाकर शोहदा कर रहा ब्लैकमेल, SSP से शिकायत
बरेली, अमृत विचार। शोहदे ने एक महिला की फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर अश्लील फोटो पोस्ट कर दिए। आरोपी महिला को ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता के भाई की शिकायत और एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बारादरी क्षेत्र में रहने वाले युवक ने बताया कि उसकी बहन के नाम से एक व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फोटो एडिट करके उस पर पोस्ट कर दिए। आरोपी ने आईडी पर युवक की बहन का मोबाइल नंबर भी डाल दिया। जिससे लोगों के फोन उसके मोबाइल पर आने लगे।
फोटो पर भी लोग अश्लील कमेंट कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने दो अलग-अलग नंबरों से कॉल की और उसकी बहन से अकेले में मिलने व रुपये देने का दबाव बना रहा है। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, मौत
