लखनऊ : हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित भण्डारें में उमड़ी भक्तों की भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार को मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए विशेष आयोजन किया गया। इस दौरार श्रद्ध और भक्ति का सैलाब देखने को मिला। इतना ही नहीं जगह- जगह पर भण्डारे का आयोजन भी किया गया था। जहां पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

दरअसल, राजधानी में हनुमान जन्मोत्सव को बड़े ही भक्तिभाव के साथ और धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हनुमान मंदिरों में हनुमान जी का पूजन भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा के साथ किया। इसके अलावा मंदिरों में महाआरती और सुंदरकांड का पाठ भी किया गया।

इस अवसर पर आलमबाग नटखेड़ा रोड युवा  व्यापार मंडल की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें बूंदी आलू पूड़ी केला आदि प्रसाद के तौर पर बांटा गया। आलमबाग नटखेड़ा रोड युवा व्यापार  मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा, महामंत्री राजेश  बत्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, उपाध्यक्ष उपकर सिंह, संगठन मंत्री राजन सोनकर और नवल अग्रवाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Green Up -Clean Up : सीएम योगी ने 8731 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, कहा - Ease of Living के लिए सरकार प्रतिबद्ध

संबंधित समाचार