कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर 'शिक्षा के दिल्ली मॉडल' की झूठी कहानी गढ़ने का आरोप लगाया
नई दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार पर नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के खाली परीक्षा पत्रों में उत्तर लिखने के लिए शिक्षकों को बाध्य करने का आरोप लगाया और आरोपों की जांच की मांग की। दिल्ली कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 'शिक्षा के दिल्ली मॉडल' के बारे में 'झूठी कहानी' गढ़ी है।
उन्होंने कहा, "सच्चाई यह है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बुरी तरह से गिर गया है। केजरीवाल ने नौ साल पहले विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि सत्ता में आने पर वह 500 नए स्कूल और 20 नए कॉलेज बनाएंगे लेकिन वह उन्हें पूरा नहीं कर सके।" उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पिछले नौ वर्षों में "पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटन" करने के बावजूद "दिल्ली का विकास करने में विफल" रहा।
ये भी पढ़ें : एसएससी पेपर लीक मामले में बंदी संजय को मिली जमानत, करीमनगर जेल से हुए रिहा
