खटीमाः श्रद्धालु की मौत के मामले में चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
खटीमा, अमृत विचार। टनकपुर हाइवे पर सड़क हादसे में मां पूर्णागिरि के श्रद्धालु की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में यूपी के ग्राम गदाईपुर, जिला बाराबंकी निवासी संतोष कुमार ने कहा है कि उसका भाई दीपेंद्र कुमार व ललित कुमार 5 अप्रैल घर से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए निकले थे।
तिगरी के पास ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई दीपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। ललित को भी कुछ चोटें आयीं हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- खटीमाः कांग्रेस का BJP पर हमला, जिलाध्यक्ष बोले-BJP कर रही लोकतंत्र की हत्या
