खटीमाः साइबर ठग ने एक फोन कॉल कर ठग लिये 2 लाख 24 हजार, रिपोर्ट दर्ज
खटीमा, अमृत विचार। साइबर ठगी के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति से फोन काल कर बैंक खाते से 2.24 लाख रुपये उड़ा दिए।
ग्राम बरी अंजनिया निवासी संजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 13 दिसंबर 2022 को एचडीएफसी एटीएम से पैसा निकालते समय सर्वर बंद हो गया। जिसमें से 10 हजार रुपये निकाल रहा था, पैसा एटीएम से नहीं निकला, फिर उसने अपने फोन से बॉब के कस्टमर केयर में शिकायत की।
इसके बाद उसको फोन आया। जिसके बाद बॉब एप डाउनलोड करने को कहा। जिसमें पासवर्ड और पिन कस्टमर केयर के द्वारा ही बनाया गया। अब उसके खाते से दो बार में 1.24 लाख रुपये और एक लाख काट दिया गया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- खटीमाः श्रद्धालु की मौत के मामले में चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
