अल्मोड़ा: शिक्षा विभाग में विज्ञान विषय की हो रही अनदेखी 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। एक ओर जहां सरकार प्रदेश को शिक्षा का हब बनाने का दावा करते नहीं थक रही है। वहीं प्रदेश का शिक्षा महकमा विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषय के लिए जरा भी गंभीर नहीं है। हालत यह है कि कुमाऊं के महत्वपूर्ण जिले अल्मोड़ा के 263 स्कूलों में आज भी विज्ञान विषय के 283 शिक्षकों के पदों पर तैनाती नहीं हो पाई है। ऐसे में जिले के हजारों नौनिहाल अपना डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना कैसे पूरा होगा, कहा नहीं जा सकता। 

अल्मोड़ा जिले की बात करें तो यहां 145 राजकीय इंटर कालेज, 21 बालिका इंटर कालेज और 97 हाईस्कूल स्थापित हैं। इन सभी स्कूलों में 38 हजार से अधिक छात्र छात्राएं शिक्षा प्राप्त करते हैं। लेकिन इन स्कूलों में से अधिकांश में सालों से विज्ञान विषय के शिक्षक तैनात नहीं हैं। जिले के इंटर कालेजों की बात करें तो यहां भौतिक विज्ञान के 139 पद स्वीकृत हैं।

जिनमें से 73 रिक्त हैं। रसायन विज्ञान में 139 के सापेक्ष 51 पद रिक्त हैं। जीव विज्ञान के 130 पदों में से 51 पद आज भी रिक्त चल रहे हैं। इसी तरह बालिका इंटर कालेजों में भौतिक विज्ञान के 21 स्वीकृत पदों में से दस पद खाली हैं। रसायन विज्ञान के 21 पदों में से 11 और जीव विज्ञान के 21 पदों में सात पद रिक्त हैं।

जबकि जिले के हाईस्कूलों में विज्ञान विषय के स्वीकृत 231 पदों में से 80 पर आज भी रिक्त चल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि जिले के नौनिहाल विज्ञान विषय की शिक्षा प्राप्त करना नहीं चाहते। लेकिन जिले के विद्यालयों में विज्ञान विषयों के शिक्षकों के ना होने के कारण अब छात्र छात्राएं बड़े महानगरों में पढऩे को मजबूर हैं। बेहतर शिक्षा के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल तो खोल दिए गए। लेकिन वहां बच्चों को पढ़ाने के लिए विज्ञान विषयों के शिक्षक ही तैनात नहीं हैं। ऐसे में जिले के नौनिहालों और उनके अभिभावकों के सपने लगातार चूर चूर हो रहे हैं। 

बेटी पढ़ाओ का नारा भी फीका 
अल्मोड़ा : सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों ने भी डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना देखना शुरू तो किया। लेकिन सरकारी तंत्र की बेरूखी से वह पूरा होता नहीं दिख रहा है। अल्मोड़ा जिले के 21 राजकीय बालिका इंटर कालेजों में भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान के प्रवक्ताओं के 63 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 28 पर रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में बेटियों के सपने तो टूट ही रहे हैं। सरकार के दावे भी फीके साबित हो रहे हैं। 

विज्ञान विषय के रिक्त पदों के शिक्षकों की सूची निदेशालय को भेजी है। शिक्षकों की तैनाती शासन स्तर से ही संभव है। नियुक्ति होने पर शिक्षकों को प्राथमिकता के हिसाब से तैनाती दी जाएगी। 
हेमलता भट्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी, अल्मोड़ा 

संबंधित समाचार