राजस्थान: अपराध पर नकेल कसने चलाई "एक अपराधी एक पुलिसकर्मी योजना'

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कोटा। राजस्थान में कोटा शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक नवाचार किया है, जिसमें जिले के समस्त थानों पर चिह्नित अपराधियों पर निगरानी और कार्रवाई के लिए नई योजना चलाई है, जिसे "एक अपराधी एक पुलिसकर्मी" योजना का नाम दिया गया है। इसमें अपराधियों की चल अचल संपत्ति का ब्यौरा रखा जाएगा। अगर संपत्ति अवैध है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - हिमाचल में कोरोना से एक युवती की मौत, 108 नए मामले

 चौधरी ने बताया कि शनिवार प्रातः साढ़े छह बजे सिटी पुलिस लाइन में शहर के समस्त थानों पर चिह्नित हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और गैंगस्टर की निगरानी के लिए मनोनीत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों, थानों के एचएम एमओबी व एचएम क्राइम सहित कुल 202 पुलिसकर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि कोटा शहर में कुल 397 हिस्ट्रीशीटर, 51 हार्डकोर, 4 गैंगस्टर के साथ जिला स्तर पर 10, रेंज स्तर पर चार और राज्य स्तर पर तीन अपराधियों को चिह्नित किया हुआ है। इस योजना के तहत इन अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए संबंधित थाने से एक एक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को नियुक्त किया है, जो इन अपराधियों की संपूर्ण गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे। 

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु: भाजपा ने डेल्टा क्षेत्रों को कोयला ब्लॉक की नीलामी से हटाने के लिए केंद्र का जताया आभार

संबंधित समाचार