तमिलनाडु: भाजपा ने डेल्टा क्षेत्रों को कोयला ब्लॉक की नीलामी से हटाने के लिए केंद्र का जताया आभार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चेन्नई। तमिलनाडु के डेल्टा क्षेत्रों को कोयला ब्लॉक की नीलामी सूची से हटाए जाने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रमुख के अन्नामलाई ने पार्टी की राज्य इकाई के 'अनुरोध' पर ऐसा करने के लिए शनिवार को केंद्र का आभार जताया। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट किया था कि तमिलनाडु को नीलामी के दायरे से बाहर करने का निर्णय राज्य के लोगों के हित में लिया गया है।

ये भी पढ़ें - अडाणी टोटल गैस ने CNG और PNG की कीमतें घटाईं

इससे पहले अन्नामलाई ने उनके सामने यह मुद्दा उठाया था। कोयला ब्लॉक नीलामी के लिए राज्य के उपजाऊ कावेरी डेल्टा क्षेत्रों को शामिल करने पर एक विवाद छिड़ गया था। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य विधानसभा में जोर देकर कहा था कि उनकी सरकार डेल्टा क्षेत्र में कोयला खनन की अनुमति कभी नहीं देगी।

अन्नामलाई ने ट्विटर पर कहा, “हमारे आग्रह पर विचार करने तथा तमिलनाडु के डेल्टा क्षेत्र को कोयला नीलामी की सूची से हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का आभार।”

ये भी पढ़ें - अजित पवार ने मीडिया में गलत खबर चलाये जाने पर जतायी नाराजगी

संबंधित समाचार