बिहार विधानसभा सत्र : एनडीए नेताओं ने दिया जनता को भरोसा- 'विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे'

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पटना। 18वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। इसी बीच, सत्तापक्ष के नेताओं ने बिहार की जनता को भरोसा दिया है कि तेजी के साथ विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे। बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि नई सरकार के गठन और पहले विधानसभा सत्र के लिए सभी को मेरी शुभकामनाएं हैं। हमें जनता ने बहुमत दिया है। इससे दोगुनी ताकत से हम विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे। जनता के बीच रहकर सेवा भाव से काम करेंगे। इस दौरान सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले उन्होंने अपील की कि विपक्ष के साथियों को पहले दिन सहयोग का वातावरण बनाना चाहिए।

वहीं, गायघाट से जदयू विधायक कोमल सिंह ने कहा, "विरोध करना विपक्ष का काम है और वे कोई भी मुद्दा उठाएंगे। लेकिन पूरा बिहार जानता है कि महिलाओं को मजबूत बनाने का काम एनडीए सरकार ने किया है। आज महिलाएं बिना किसी डर के सड़कों पर आजादी से घूमती हैं। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है। महिलाओं का भरोसा जीतना एनडीए सरकार का काम है। इसलिए बिहार की महिलाएं और युवा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ थे और आगे भी रहेंगे।" 

झंझारपुर से भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने कहा कि सभी विधायकों का सदन में पहला दिन है। सभी को शुभकामनाएं और बधाई है। जिस काम के लिए जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है, वे उसे पूरा करें। इस अवसर पर बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जमा खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास किया और उसी विकास के कारण हम जीतकर आए हैं। 

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमने बिहार को आगे बढ़ाने के लिए विकास कार्य किए हैं। विकास के मामले में बिहार को देश का प्रथम राज्य बनाने की कोशिश होगी। मोहम्मद जमा खान ने यह भी दावा किया है कि विपक्ष के कई विधायक संपर्क में हैं और बातचीत जारी है। उन्होंने कहा, "विपक्ष के विधायक इसलिए टूटेंगे कि एनडीए ने काम किया है। विकास के नाम पर वह लोग एनडीए के साथ आ रहे हैं।"

संबंधित समाचार