बरेली : जहरीला पदार्थ खाने से शख्स की मौत, पुलिस जांच में जुटी, भाइयों पर लगा हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के साले ने आरोप लगा कि जीजा के दोनों सगे भाइयों ने शराब के नशे में जमीन अपने नाम करा ली थी। जिसका वह विरोध कर रहे थे। आरोप है कि इसी को लेकर दोनों भाइयों ने जहर देकर उनकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला ?
फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला परा के रहने वाले लाल बहादुर (45) किसान थे। वह शराब के भी आदी थे। लाल बहादुर, विजह राठौर और राम बहादुर तीन भाई थे। तीनों भाई के पास बराबर की जमीन है। आरोप है कि दोनों भाई विजय और राम बहादुर अपने भाई लाल बहादुर की जमीन को अपने नाम कराने की कोशिश करते रहते थे। 

आरोप है कि बीते आठ दिन पहले दोनों भाईयों ने शराब पिलाकर लाल बहादुर से जमीन अपने नाम करा ली। जिसकी जानकारी होने के बाद वह लगातार इसका विरोध कर रहे थे। मृतक के सेल कुंवरपाल ने बताया कि इसी को लेकर दोनों भाईयों ने शराब में जहर देकर उनकी हत्या कर दी। कुंवरपाल ने बताया कि घर में मृतक की पत्नी, दिव्यांग बेटा और बेटी है।

ये भी पढ़ें- बरेली : मामा-भांजे ने मिलकर की थी बुजुर्ग महिला की हत्या, लूटे थे सोने-चांदी के जेवर, बहनोई से भी लेना था बदला, पुलिस का बड़ा खुलासा

संबंधित समाचार