RGNV Entrance Exam: 30 सीटों में से काशीपुर के 14 विद्यार्थियों का कब्जा
काशीपुर, अमृत विचार। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 14 छात्र-छात्राओं ने उत्तीर्ण कर ब्लॉक का नाम रोशन किया है, जबकि जिले के लिए तीस सीट निर्धारित हैं।
19 फरवरी को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022-23 का आयोजन किया गया। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
शानदार प्रदर्शन करने पर जिले की कुल 30 सीटों में से अकेले काशीपुर ब्लॉक के 14 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर परचम लहराया है। इनमें सुदामालाल राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय की छात्रा वंशिका व प्रीति, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे टांडा की छात्रा जिया, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ा खुर्द की छात्रा आयुषी का चयन हुआ है, जो सरकारी स्कूलों की है।
उधर, जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को होगी। इसके लिए बांसखेड़ा स्कूल, चैतीफार्म स्कूल, नवीन स्कूल तीन केंद्रों में करीब 90 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बीईओ आरएस नेगी ने बताया कि पिछले साल करीब 12 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। इस बार बच्चों की संख्या बढ़ी है। खंड शिक्षाधिकारी आरएस नेगी, सुरेश सिंह, अतुल चौहान, शैलेश कुमार, ज्ञानेंद्र, योगेंद्र, अनिल चौहान, आनंद बिष्ट, विनीता अग्रवाल आदि ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें- Kashipur Fire: गोशाला में आग लगने से दो मवेशी व एक युवक झुलसा, इलाज जारी, तहसीलदार ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
