Etawah: व्यापारी की पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा, पीड़ित बोला- पुलिस ने खुद ही गाड़ी में रखा तमंचा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में भूसा व्यापारी की पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया।

इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र में भूसा व्यापारी की पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने चौकी में हंगामा किया। पीड़ित का आरोप, पुलिस ने खुद ही गाड़ी में तमंचा रख दिया। एसएसपी आवास पर पीड़ित पक्ष के लोग पहुंचे।

इटावा, अमृत विचार। चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्री के गांव कलेपुरा मार्ग पर पिकअप में भूसा भरकर जा रहे एक व्यापारी के साथ कर्री चौकी इंचार्ज ने मारपीट कर दी। पीड़ित पक्ष के दर्जनों लोगों ने पुलिस चौकी पहुंचकर मारपीट करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने जब कोई सुनवाई नहीं की तो पीतड़ित पक्ष के लोग एसएसपी आवास पहुंच गये।

कलेपुरा निवासी राजपाल जाटव ने बताया कि वह भूसे का व्यापार करता है। अपनी पिकअप में भूसा भरकर छिबरामऊ कन्नौज बिक्री करने के लिए ले जा रहा था। साथ में भाई सत्यवीर और गांव के ही दो मजदूर कमलेश और मोनू गाड़ी में बैठे थे। गांव से बाहर निकला तो वहां पर कर्री चौकी इंचार्ज अवधेश यादव ने आकर गाड़ी को रोककर उसके साथ मारपीट की।

आरोप है कि पुलिस ने गाड़ी में बैठे मजदूरों को उतारकर गाड़ी में अंदर तमंचा रख दिया। जिसका प्रत्यक्षदर्शी उसका भाई सत्यवीर, मजदूर कमलेश और मोनू है। जब इसका विरोध भाई सत्यवीर ने किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। मौके से राजपाल को पकड़कर चौकी इंचार्ज कर्री चौकी ले गये। इसके बाद पीड़ित पक्ष के दो दर्जन लोगों ने कर्री चौकी पर पहुंचकर हंगामा काटा। जिसमें महिलाएं भी शामिल थी।

थानाध्यक्ष चौबिया गोविंद हरी वर्मा को  भी जानकारी दी। सुनवाई न होने पर पीड़ित ने परिजनों और ग्रामीणों के साथ एसएसपी संजय कुमार वर्मा के आवास पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। वह मौके पर नहीं मिले। पीड़ित पक्ष की ओर से  आलोक कुमार ने मामले की जानकारी एसएसपी को फोन पर दी है। एसएसपी ने उन्हें बताया थाने से पूरी जानकारी की जाएगी। इसके बाद क्षेत्राधिकारी सैफई नागेंद्र चौबे को मामले से अवगत कराया गया। कर्री चौकी इंचार्ज अवधेश यादव ने बताया कि मारपीट की बात गलत है। कोई मारपीट नहीं की गई है। कुछ बरामदगी हुई है। जिसे पीड़ित पक्ष गलत बता रहा है।

संबंधित समाचार